अखिल भारतीय वर्षीय यादव महासभा रामगढ़ वनभोज आज
बरकाकाना में 12 जनवरी 2025 को यादव मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज यादव, कोडरमा विधायक नीरा यादव, और रामगढ़ विधायक ममता देवी उपस्थित रहेंगे। समारोह की शुरुआत...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय वर्षीय यादव महासभा रामगढ़ के जिलाध्यक्ष हीरा गोप ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 12 जनवरी 2025 को यादव मिलन समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि यादव सम्राट बरही विधायक विधायक मनोज यादव, कोडरमा विधायक नीरा यादव, रामगढ़ विधायक ममता देवी के अलावा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। अतिथियों के स्वागत के लिए थाना चौक से मोटरसाइकिल जुलूस करते हुए सुभाष चौक में माल्यार्पण के बाद यादव धर्मशाला में जुलूस की समाप्ति के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से रमेश प्रसाद यादव, अवधेश यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता बंशीधर गोप, ब्रह्मदेव यादव, किस्टो यादव, सत्यनारायण राय, महेश यादव, पवन कुमार यादव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।