उत्पादन जरूरी, पर सुरक्षा सर्वोपरि: महाप्रबंधक अजय सिंह
भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा खुली खान परिसर में वर्ल्ड डे ऑफ सेफ्टी एंड हेल्थ एट वर्क प्लेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाप्रबंधक अजय सिंह ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सुरक्षा को...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा खुली खान परिसर में सोमवार को वर्ल्ड डे ऑफ सेफ्टी एंड हेल्थ एट वर्क प्लेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ सीसीएल बरका-सयाल के महाप्रबंधक अजय सिंह ने झंडोत्तोलन ने किया। मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि उत्पादन जरूरी है, लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि है। लक्ष्य से 25 प्रतिशत ज्यादा उत्पादन को लेकर बलकुदरा के अधिकारी, कर्मचारियों व कामगारों को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर परिणाम के लिए टीम वर्क जरूरी है। इस अवसर पर भुरकुंडा पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, सौंदा डी पीओ रामेश्वर मुंडा, सयाल पीओ शंभूशरण सिंह, एरिया सेफ्टी के अरविंद शर्मा, मैनेजर कमर फहीम, पंकज सिंह, अविनाश चंद्रा, अंकुर विश्वनाथ, रमेश कुमार, शशिभूषण सिंह, विकास कुमार, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे। झंडोत्तोलन के पश्चात क्षेत्रीय सेफ्टी कमेटी ने बलकुदरा खान का निरीक्षण किया। इसके बाद ऑफिसर्स क्लब में बैठक हुई। इसमें श्रीकांत गुप्ता, संजय यादव, संजय शर्मा, संजय वर्मा, गणेशा राम, चमन मुंडा, विनोद मिश्रा, अशोक वशिष्ठ, अजीत सिन्हा, सचिन प्रसाद मेहता, श्याम नंदन प्रसाद, विद्युत प्रकाश लाल आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।