Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Women surround Giddi PO to demand water supply

महिलाओं ने जलापूर्ति की मांग को लेकर गिद्दी पीओ का घेराव किया

गिद्दी कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को सुबह में साढ़े आठ बजे गिद्दी एसओएम कार्यालय स्थित सिविल कार्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 17 Feb 2021 03:20 AM
share Share

गिद्दी। निज प्रतिनिधि

गिद्दी पहाड़ी टंकी से जलापूर्ति होने वाले कॉलोनी की महिलाओं ने जलापूर्ति की मांग को लेकर पीओ का घेराव की। गिद्दी कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को सुबह में साढ़े आठ बजे गिद्दी एसओएम कार्यालय स्थित सिविल कार्यालय पहुंची। वहां पर किसी अधिकारी के नहीं मिलने के बाद सभी महिलाएं गिद्दी पीओ एसएस प्रसाद जहां रेस्ट हाउस में रहते हैं वहां पहुंचकर घेराव कर नाराबाजी किया। इसके बाद पीओ के दो दिन के अंदर उनके कॉलोनी में नियमित जलापूर्ति कराने के आश्वासन देने के बाद महिलाएं वापस लौट गईं। पीओ का घेराव करने वाली महिलाओं ने बताई पंद्रह बीस दिनों से पहाड़ी टंकी से जलापूर्ति बिल्कुल ठप है। इस संबंध में पूछने पर सिविल विभाग के कर्मियों ने मोटर और ट्रांसफार्मर जलने की बात करकर टाल जाते हैं। जिसके बाद वह सभी गिद्दी पीओ का घेराव किया है। महिलाओं ने बताई कि पीओ के आश्वासन के बाद दो दिन के अंदर उनके कॉलोनी में नियमित जलापूर्ति नहीं शुरू नहीं होगी तब वह सब फिर से पीओ का घेराव करेंगी। घेराव करने में बलविंद्र कौर, गुड़िया देवी, मंजू देवी, उषा देवी, सरस्वती देवी, नैना देवी, कुंती देवी, सुनीता देवी, रेनू देवी, संगिता देवी पवन करमाली आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें