Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Women clash during detention in Rajarappa many injured

रजरप्पा में बंदी के दौरान महिलाओं में भिड़ंत, कई घायल

वैष्णवी लेबर एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर पर सोमवार को सीसीएल रजरप्पा वाशरी प्लांट बंद कराने गई महिलाओं व पहले से काम कर रही महिलाओं के बीच जमकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 2 March 2021 03:02 AM
share Share

रजरप्पा। निज प्रतिनिधि

वैष्णवी लेबर एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर पर सोमवार को सीसीएल रजरप्पा वाशरी प्लांट बंद कराने गई महिलाओं व पहले से काम कर रही महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कई के चोटिल होने की भी सूचना है। जिसका इलाज किया जा रहा है। थानेदार विपिन कुमार पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस दौरान उत्पादन बाधित हुआ पर वाशरी प्लांट का मेंटेनेन्स पहले की भांति जारी रहा और कोयले का रेलवे रैक भी लोड हुआ। अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने सीसीएल रजरप्पा के खदान का उत्पादन ठप्प कर दिया। इसके बाद पुरुष व महिलाओं का दल वाशरी में स्लरी लोडिंग कर रहे मजदूरों के पास पहुंची। वहां जमकर दोनों गुटों में हाथा पाई हुई। इस दौरान कई लोग चोटिल भी हुए। उसके बाद महिलाओं का दल वर्कशॉप पहुंच धरने पर बैठ गया। पूरे दिन यहां पर आंदोलनकर्मी डटे रहे। जिस कारण सीसीएल का उत्पादन कार्य बाधित रहा। धरने पर बैठी महिलाएं वर्कशॉप से एक भी वाहन को बाहर नहीं निकलने दिया। इस दौरान प्रशासन ने मजिस्ट्रेट के रूप में चितरपुर सीआइ डॉ राजशेखर मौजूद थे। कोई अप्रिय घटना न हो जिस कारण भारी मात्रा में महिला व पुलिस के जवान तैनात किया गया था। इस बीच कुछ अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रही। महिलाओं का कहना है कि आप लोग से बात नहीं करेंगे, सीएमडी को बुलाया जाए तभी बात होगी। इस दौरान गेट पर धरना दिया बैठे महिलाओं ने कोई भी गाड़ी को बाहर निकलने नहीं दिया। इधर सैलरी लोडिंग में भी महिलाएं मौजूद थी। इन महिलाओं का कहना है कि अगर सैलरी में लोड हो रहे गाड़ियों को रोकती है तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। विस्थापित महिलाओं का कहना है कि हमारे पेट में अगर लात मारते हैं तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इधर पहले से लोसिंग मे पगी महिलाए सैलरी के चारों ओर जुलूस की शक्ल में घूमते नजर आए। ताकि महिलाएं वाशरी में प्रवेश न कर सके। इस दौरान रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार, एएसआइ सुजीत कुमार सिंह, अजीत कुमार, सैनिक समद, अवधेश कुमार सहित सैकड़ों पुलिस के जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें