पति ने थाने में की पत्नी के लापता होने की शिकायत
- रजरप्पा थाना क्षेत्र के सोसो निवासी रितेश नायक ने थाने में लिखित देकर अपनी पत्नी के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज कराया
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 24 Aug 2024 11:12 PM
दुलमी, निज प्रतिनिधि । रजरप्पा थाना क्षेत्र के सोसो निवासी रितेश नायक ने शुक्रवार को थाने में एक लिखित आवेदन देकर अपनी पत्नी सपना कुमारी 26 वर्ष के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। सपना कुमारी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत है। 22 अगस्त को लगभग एक बजे से गायब है। रात को अपने बच्चों के साथ सो रहे थे। तभी वह शौच के लिए बाहर निकली और काफी देर बाद भी जब वापस नहीं आई तो हम भी बाहर निकले तो देखा आंगन का दरवाजा भी खुला हुआ है और मेरी पत्नी का कोई अता-पता नहीं है। इसके बाद अगल-बगल के लोगों को जगाया और पूरी जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।