Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsWild Elephants Cause Destruction in Goala Forest Area Homes and Crops Damaged

गोला में हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

गोला, निज प्रतिनिधि।गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। शनिवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने मगनपुर पंचायत के जांगी गांव के

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 13 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
गोला में हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। शनिवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने मगनपुर पंचायत के जांगी गांव के करमाजारा टोला में जमकर उत्पात मचाते हुए कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही उपमुखिया स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले और घटना की जानकारी विधायक ममता देवी को दी। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात आधा दर्जन हाथियों का झुंड जंगल से गांव के बालेश्वर मांझी व गायत्री देवी के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान हाथियों ने घर में रखे अनाज को चट कर गए। साथ ही खेत में लगी फसल को भी रौंद दिया।

हाथियों ने गांव के गायत्री देवी, आशा देवी, मालती देवी, आदित्य महतो सहित दर्जनों किसानों के खेतों में लगे बैंगन, कच्चू, भिंडी, लौकी, मकई, ओल, तरबूज आदि फसलों को खाने के साथ रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को शोर गुल मचा कर गांव से बाहर निकाला। हाथियों का झुंड सुबह के समय सूतरी जंगल की ओर चल गए। इससे एक दिन पूर्व हाथियों ने सुतरी गांव के डुमरडीह टोला में एक युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। इधर सुतरी गांव में हाथियों के डेरा जमाए जाने से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें