Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsWest Bokaro Safe Club Hosts Road Safety Awareness Program for Students

सेफ क्लब ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

वेस्ट बोकारो सेफ क्लब ने टाटा स्टील फाउंडेशन सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 115 छात्रों ने भाग लिया और डिफेंसिव ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 26 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
सेफ क्लब ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो सेफ क्लब ने टाटा स्टील फाउंडेशन सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में टाटा डीएवी स्कूल के 115 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा की समझ को मजबूत करने के लिए कई रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वेस्ट बोकारो सेफ क्लब की चेयरपर्सन रक्षा दीक्षित थी। अपने संबोधन में उन्होंने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिफेंसिव ड्राइविंग को एक महत्वपूर्ण उपाय बताते हुए इसके महत्व पर बल दिया। सत्र की खास विशेषताओं में से एक रहा सरोज कुमार बनर्जी, चीफ (सेफ्टी, रॉ मटेरियल्स), टाटा स्टील के प्रस्तुत किए गए अत्यंत सूचनात्मक और प्रभावशाली रोड सेफ्टी प्रेजेंटेशन। उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियों को सरल, व्यावहारिक और प्रेरणादायक ढंग से साझा किया। जिससे छात्रों को न केवल विषय की गंभीरता समझ में आई, बल्कि इसे अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा भी मिली। इसके अलावा, सत्र को और भी रोचक बनाने के लिए एक इंटरएक्टिव चर्चा और मज़ेदार सेफ्टी क्विज का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा के संदेश को और प्रभावी ढंग से छात्रों तक पहुंचाने के लिए छात्रों के बीच प्रभावशाली और जागरूकता बढ़ाने वाले सेफ्टी पोस्टर्स वितरित किए गए। साथ ही उन्हें अपने परिवार और समुदाय में सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। यह प्रयास न केवल उन्हें जीवन रक्षक ज्ञान से सशक्त बनाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को एक जिम्मेदार और सतर्क नागरिक के रूप में तैयार करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें