Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़West Bokaro OP Area Tata Steel Supports Assembly Elections 2024 with Essential Facilities

टाटा स्टील ने विभिन्न बूथों पर दी आवश्यक सुविधाएं

वेस्ट बोकारो में विधानसभा चुनाव 2024 को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और टाटा स्टील प्रबंधन ने मिलकर कार्य किया। टाटा स्टील ने मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था, पेयजल और अन्य सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 19 Nov 2024 10:51 PM
share Share

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में जहां जिला प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ रहा, वहीं वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में पड़ने वाले दर्जनों मतदान केंद्रों पर टाटा स्टील प्रबंधन पूर्ण सहयोग कर रही है। टाटा स्टील के हेड एडमिनिस्ट्रेशन रोहित प्रसाद चुनाव को गंभीरता पूर्वक लेते हुए दर्जनों बूथों का जायजा लेकर जरुरी सुविधाएं पहुंचा रहे हैं। क्षेत्र के सामुदायिक भवन सेंट्रल साइट मतदान केंद्र में साफ सफाई, शौचालय की सफाई, टेबल कुर्सियों की व्यवस्था सहित पेयजल की व्यवस्था प्रदान की है। डीएवी घाटो मतदान केंद्र में महिला और पुरुष शौचालयों और अत्य कमरों में रोशनी की व्यवस्था, पूरे एरिया और शौचालय की साफ-सफाई, डिस्पोजल ग्लास के साथ पेयजल की व्यवस्था, गुरुनानक मतदान केंद्र में कमरों और बाहर में रोशनी की व्यवस्था, शौचालय की सफाई के साथ रोशनी की व्यवस्था, डिस्पोजल ग्लास के साथ पेयजल की व्यवस्था, राजकीय मध्य विद्यालय अमर नगर मतदान केंद्र में मीन कमरों में लाईट की व्यवस्था, पंखे की मरम्मत, साफ सफाई, शौचालय की सफाई, डिस्पोजल ग्लास के साथ पेयजल की व्यवस्था, डॉ बीआर अंबेडकर विद्यालय मतदान केंद्र में पंखों की मरम्मत, स्वीच बोर्ड, शौचालय की मरम्मत, बाथरुम में दरवाजा, साफ-सफाई के साथ डिस्पोजल ग्लास के साथ पेयजल की व्यवस्था, हॉली क्रॉस स्कूल मतदान केंद्र में स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई, शौचालय की सफाई, दरवाजा, डिस्पोजल ग्लास के साथ पेयजल की व्यवस्था, मध्य विद्यालय भेलगढ़ा मतदान केंद्र में इलेक्ट्रिकल बोर्ड की मरम्मत, कमरों में बोर्ड की मरम्मत और लाईट की सुविधा, महिला और पुरुष शौचालय में लाईट की व्यवस्था के साथ मरम्मत का कार्य, पैन, वाश बेसिन, नल की व्यवस्था के साथ डिस्पोजल ग्लास के साथ पेयजल की व्यवस्था, मध्य विद्यालय बंजी मतदान केंद्र में कमरों की खिड़कियों की व्यवस्था, हाइलोजन, पेयजल के लिए वाटर टैंकर की व्यवस्था और सामुदायिक भवन अमना मतदान केंद्र में टूटी खिड़कियों की मरम्मत के साथ वायरिंग और बल्ब की व्यवस्था प्रदान की है। प्रबंधन के इस काम से लोकतंत्र के इस महापर्व को संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें