Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsWest Bokaro Celebrates Holi with Grand Holi Milan Ceremony and Cultural Performances

होली मिलन : फाग गीतों से सराबोर हुआ वेस्ट बोकारो

- ड्राईवरहाट शिव मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन, लोगों ने गुलाल लगाकर दी बधाई

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 9 March 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
होली मिलन : फाग गीतों से सराबोर हुआ वेस्ट बोकारो

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। होली के आगमन से पूर्व इन दिनों वेस्ट बोकारो में जगह जगह होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों को बधाई देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की रात्रि ड्राईवरहाट शिव मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजन कमेटी के रंधीर सिंह, अशोक उपाध्याय, विनोद ठाकुर, नागेन्द्र सिंह, अप्पू सिंह सहित अन्य ने अतिथियों और गायन मंडली के कलाकारों का स्वागत गमछा ओढ़ाकर और चेहरे पर गुलाल लगाकर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चीफ साईपी राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार, राकोमयू अध्यक्ष महेश प्रसाद, सचिव पीके सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष राज किशोर गंझू सहित अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत जमशेदपुर से आए कलाकारों ने गणेश वंदना और मां जगदंबा की स्तुति से की। इसके उपरांत जमशेदपुर से आए व्यास और म्यूजिशियन ने एक से बढ़कर एक फाग गीत और धुन पर लोगों को सराबोर रखा। इस दौरान उपस्थित लोगों के लिए पकौड़ी, मलपुआ और ठंडई का इंतजाम किया गया था जिसका लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की महिलाओं ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन कर होली के गीत गाए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें