चोपड़ा मोड़ में चार माह से पेयजलापूर्ती ठप
वेस्ट बोकारो के चोपड़ा मोड़ में चार महीने से पेयजल आपूर्ति ठप है। स्थानीय लोग अवैध कनेक्शन के कारण पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। कुछ दिनों से एक कंपनी ने टैंकर से मुफ्त पानी वितरण शुरू किया है,...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के केदला उतरी पंचायत अंतर्गत चोपड़ा मोड़ में चार माह से पेयजलापूर्ती ठप है। इस संबंध में चोपड़ा मोड़ निवासी सीतवा कामिन, मंगरा उरांव, दिगंबर धोबी, गौतम कुमार सिंह, रजनी देवी, इंद्रलाल महतो, अनोज कुमार, दिनेश उरांव, जगरनाथ उरांव, महावीर भगत, ललित ठाकुर, मुन्ना कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि लोगों ने बताया कि सीसीएल के बंद पड़े टूसी खदान में लगे मोटर से पानी दिया जाता है। यह व्यवस्था लगभग पिछले चार दशक से है। टूसी खदान से चोपड़ा मोड़ की दूरी लगभग चार-पांच किमी होगी। इतना लंबा पानी का पाइप लाइन होने के कारण आए दिन कुछ ना कुछ समस्या बना रहता है। वर्तमान में स्थानीय लोग पानी के मेन पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन कर लिए हैं जिसकी वजह से भी पानी की समस्या चार माह से बनी हुई है। टैंकर से पानी खरीदकर अपने घर का जरुरी काम कर रहे हैं। वहीं तीन चार दिनों से पावर मेक प्रोजेक्टस लिमिटेड की सहायक कंपनी केबीपीएमपील ने टैंकर के माध्यम से ग्रामीणों के बीच नि:शुल्क पानी का वितरण शुरु किया है। जिससे आर्थिक रुप से कमजोर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
क्या कहते हैं पीओ
वहीं इस संबंध में पीओ एसके त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व के भांती प्रबंधन पानी दे रही है। लेकिन टूसी से लेकर चोपड़ा मोड़ के बीच में पानी का अवैध कनेक्शन के कारण चोपड़ा मोड़ में पानी नहीं पहुंच रहा है।
क्या कहते हैं मुखिया
वहीं इस संबंध में मुखिया गिरधारी महतो ने कहा कि चोपड़ा मोड़ पहाड़ी पर स्थित है। यहां पर पानी का लेयर काफी नीचे है। जिसकी वजह से चापानल और कुंआ सक्सेस नहीं है। पूर्व में दो डीप बोरिंग कराया था जिससे थोड़ा बहुत पानी लोगों को मिलता है। बहुत जल्द पानी की समस्या से सांसद मनिष जयसवाल को अवगत कराते हुए इसका समाधान करने की मांग करुंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।