सख्ती के नाम पर बना रहा अव्यवस्था का आलम, परेशान हुए मतदाता
भुरकुंडा महात्मा गांधी हाई स्कूल में मतदान के दौरान वाहनों की अव्यवस्था से जाम की स्थिति बन गई। मुख्य गेट पर पुलिस प्रशासन की गाड़ी के कारण मतदाता पैदल ही मतदान केंद्र तक पहुंचे, जिससे बुजुर्ग और...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि मतदान के दौरान भुरकुंडा महात्मा गांधी हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर सड़क पर दो पहीया वाहनों की ही इतनी लाइन लग गई की वहां से चार पहीया वाहन निकलना और पैदल चलना लोगों को मुश्किल हो गया। अभी तक हुए चुनाव में यह पहली बार हुआ है कि महात्मा गांधी स्कूल के बाहर बिल्कुल अव्यवस्था वाली स्थिति देखने को मिली। यह सबकुछ वहां तैनात पुलिस प्रशासन के सख्ती के नाम पर हुआ। पूर्व में स्कूल में मतदान करने पहुंचे लोग स्कूल के लंबे चौड़े ग्राउंड में अपनी गाड़ी प्रवेश करके लगाते थे, जिससे मुख्य गेट बिल्कुल खाली रहता था। इसबार मुख्य गेट पर प्रशासन की गाड़ी लगा दी गई।
छोटे-बड़े सभी वाहनों को गेट के पास सड़क पर खड़ा कर दिया। जिससे थोड़ी ही देर में वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। यहां कुल पांच बूथे थे, जहां सुबह से ही मतदाताओं का जुटान हो रहा था, जिन्हें सुरक्षा बल के जवान गेट पर ही रोक कर अंदर भेज रहे थे। मुख्य गेट से स्कूल परिसर स्थित मतदान केंद्र की दूरी करीब डेढ़ सौ मीटर है, ऐसे में लोगों को पैदल ही केंद्र तक जाना पड़ा। इसमें बुजुर्ग, दिव्यांग और अस्वस्थ लोगों के साथ-साथ महिलाओं को भी परेशानी हुई। जबकि मुख्य मेट के अंदर बड़ा मैदान है, जहां वाहनों के पॉर्किग की व्यवस्था भी हो सकती थी। चुनाव के दौरान गेट के बाहर मतदाताओं के दो और चार पहिया वाहनों की वजह से संकरे पीसीसी पथ में जाम की स्थिति बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।