कोयलांचल कुजू के विभिन्न बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान
कोयलांचल कुजू के विधानसभा चुनाव में लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया, जिससे मतदान प्रतिशत करीब 65 प्रतिशत तक पहुंच गया। विभिन्न मतदान केंद्रों पर समय पर मतदान शुरू हुआ। सौ वर्ष के मतदाता से लेकर 19...
कुजू, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल कुजू के विभिन्न स्थानों पर लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में लोगों ने निर्भीक होकर अपने मतों का प्रयोग कर शांति स्वच्छता और सुरक्षा की मिसाल कायम कर दिया। यही वजह है कि मतदान का प्रतिशत करीब 65 प्रतिशत तक पहुंच गया। इस दौरान क्षेत्र के सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र पर नियत समय पर मॉक पोल के साथ ही विभिन्न दलों के एजेंटों की मौजूदगी में मतदान शुरू किया गया। इस महापर्व में सौ वर्ष के मतदाता सुरजन महतो, दिव्यांग वृद्ध खेदु गंझू, धनेश्वरी देवी से लेकर 19 वर्ष की खुशबू, सुशीला कुमारी, पूजा कुमारी, अंजू कुमारी, मनीषा कुमारी, सुषमा कुमारी, खुशनुमा परवीन, रानी मुस्सरत, यास्मीन सब्बा, मिथुन कुमार ने अपने निकटस्मथ मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद प्रसन्नचित दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।