Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Voter Awareness Rally in Patratu Aims for 100 Voting in Upcoming Elections

पतरातू में रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

पतरातू में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 100 प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रामगढ़ जिला प्रशासन ने रैली का शुभारंभ किया, जिसमें उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 11 Nov 2024 02:25 AM
share Share

पतरातू, निज प्रतिनिधि।

आसन्न विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन ने रविवार को पतरातू में जागरूकता रैली निकाली। इसका शुभारंभ पतरातू प्रखंड मुख्यालय परिसर से हुआ। इसमें रामगढ़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। रैली का शुभारंभ उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने गुब्बारा उड़ा कर किया। इससे पूर्व यहां विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। गाजे बाजे के साथ में निकली यह रैली पतरातू मेन रोड़ होते हुए एसएस प्लस टू स्कूल पहुंचा। यहां उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं के अलावा मीडियाकर्मी सहित अन्य मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए प्रेरित किया। मौके पर उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि कोई भी मतदाता मत देने से छूटना नहीं चाहिए। सौ फीसदी मतदान होनी चाहिए, ये हम सब की जिम्मेवारी है। जबकि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि समाज के हर जिम्मेवार व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। इसलिए हर हाल में पूरे परिवार के साथ मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं। इसके बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। रैली और शपथ ग्रहण समारोह में वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, स्वीप नोडल पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता, एसडीपीओ पतरातू पवन कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, एसएस प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य रविंद्र रविदास, प्रमोद कुमार सिंह, प्रखंड व अंचल कर्मी सहित सैकड़ों छात्र छात्रा शामिल थे।

-- रैली में शामिल हुए विभिन्न स्कूल सैकड़ों छात्र छात्रा ---

पतरातू में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में विभिन्न स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें एस एस प्लस टू हाई स्कूल, डीएवी, सांकुल, ओपी जिंदल आदि के छात्र छात्रा शामिल थे। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका, जलसहिया और शिक्षकगण रैली व शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जबकि रैली को सफल बनाने के लिए पुलिस कर्मियों ने लगभग आधा घंटा तक पतरातू रांची मुख्य मार्ग पर लोगों को रोके रखा।

(नोट -न्यूज़ पढ़ कर भेजी गई है।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें