दुलमी में बीएलओ ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
दुलमी प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड लेवल ऑफिसर और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने घर-घर जाकर मतदान शपथ पत्र भरवाए और लोगों को आगामी 20 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा चुनाव में...
दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को प्रखंड लेवल ऑफिसर और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बैनर पोस्टर लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बीएलओ व सेविकाओं ने गांव के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर मतदान शपथ पत्र भरवाए। वहीं लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया और मतदाताओं के बीच मतदान पर्ची भी बांटी। साथ ही ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि आगामी 20 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा का चुनाव होना है। सभी लोग अपना अपना मतदान कर राज्य के लिए अच्छा जनप्रतिनिधि का चुनाव करें। मतदान के दिन पहले अपने बूथ में जाकर वोट करें, फिर जलपान करें। वोट आपका जन्म सिद्ध अधिकार है। इसलिए वोट में करने में लापरवाही न करें। बीएलओ और सेविकाओं ने सिकनी, होहद, होन्हे, सिरु, कुल्ही, बोंगासौरी, पोटमदगा, दुलमी, ईचातु, सोसो व उसरा, जमीरा में अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।