पतरातू डैम में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
पतरातू डैम में विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार ने शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर बुधवार को पतरातू डैम में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की ओर से मतदाता जागरूकता स्वीप कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो की ओर से बुधवार को 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतरातू डैम में आने वाले पर्यटकों के बीच आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु अपील किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बीएलओ की ओर से मतदाताओं के घर-घर जाकर के मतदाता प्रति का वितरण कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता सहित कई विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही रैली के माध्यम बनाए गए मतदाता जागरूकता पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं के घर-घर जाकर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया। 80 प्लस मतदाता, वृद्ध मतदाताओं को वोट करेगा रामगढ़, एसी- 22 बड़कागांव, 13 नवंबर 2024 एवं एसी- 23 रामगढ़, 20 नवंबर 2024 चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।