Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsViolent Clash Between Two Groups at Barkakana Station

स्टेशन चौक पर दो गुटों में हुई जम कर मारपीट

बरकाकाना स्टेशन चौक में सोमवार रात को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। शराब खरीदने के दौरान एक युवक और दूसरे युवक के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों गुटों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 3 Dec 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना स्टेशन चौक में सोमवार देर रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात बरकाकाना स्टेशन रोड स्थित विदेशी शराब के दुकान से शराब खरीदने के दौरान पोचरा क़े एक युवक और चैनगडा क़े युवक आपस में उलझ गए। जिसके बाद देखते देखते दोनों गुटों के कई लोग स्टेशन चौक पहुंच गए। जिसके बाद दोनों गुटों के कई लोग लाठी-डंडों के साथ आसपास की दुकान में रखे ट्रे से एक दूसरे पर वार करने लगे। मारपीट का सूचना पर जीआरपी थाना बरकाकाना ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट करते दो युवक को बरकाकाना ओपी लाया गया। ‌वहीं जीआरपी थाना में भी दो युवकों को पकड़कर पूछताछ कर छोड़ दिया गया। ‌स्थानीय लोग ने बताया कि मारपीट को लेकर आधे घंटे तक स्टेशन चौक पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। अगल-बगल के दुकानदारों का कहना है कि बरकाकाना स्टेशन रोड और स्टेशन चौक पर आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें