Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsVillagers Protest for Land Rights in West Bokaro Led by MLA Jairam Mahato

जल जंगल जमीन पर पहला अधिकार हमारा है: जयराम

पूर्वजों की जमीन हम ऐसे नहीं छिनने देंगे। यहां के जल जंगल जमीन शदियों से हमारी पूंजी रही है। इस पर पहला अधिकार हमारा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 9 March 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
जल जंगल जमीन पर पहला अधिकार हमारा है: जयराम

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। पूर्वजों की जमीन हम ऐसे नहीं छिनने देंगे। यहां के जल जंगल जमीन सदियों से हमारी पूंजी रही है। इस पर पहला अधिकार हमारा है। उक्त बातें शनिवार को बसंतपुर में ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डुमरी विधायक जयराम महतो ने कही। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन कान खोलकर सुन ले हमारी जमीन चाहिए तो विस्थापन की पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा। तभी हम अपनी जमीन प्रबंधन को देंगे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंतपुर पंचायत की मुखिया मुखिया सरिता देवी और संचालन पूर्व मुखिया राजलाल महतो ने किया। धरना प्रदर्शन को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, लाल सिंह, पूजा महतो, आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, खुशीलाल महतो, पंसस विशुन करमाली, किशुन महतो, बिहारी महतो, रवि महतो, लालदेव महतो आदि लोगों ने संबोधित किया। मौके पर फरहरी महतो, बसंत नारायण महतो, चंद्रभुषण रंगिला, भीम महतो, रुपलाल महतो सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें