Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Villagers of Chhattarmandu Complain to DC Against Forced Construction on Their Land

गार्डवाल और सड़क निर्माण को लेकर रैयतों ने डीसी को सौंपा आवेदन

रामगढ़ के छत्तरमाण्डू के ग्रामीणों ने डीसी चंदन कुमार से शिकायत की है कि संवेदक जबरन उनकी रैयती भूमि पर गार्डवाल और सड़क बना रहा है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि इससे उनके खेतों को नुकसान हो रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 29 Oct 2024 11:19 PM
share Share

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। छत्तरमाण्डू के ग्रामीणों ने डीसी चंदन कुमार से संवेदक की ओर से जबरन उनके रैयती जमीन में गार्डवाल और सड़क निर्माण कराने को लेकर शिकायत की है। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर डीसी को एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि आरईओ विभाग की ओर से छत्तरमांडू से लोधमा शमशान घाट तक पीसीसी व कालीकरण रोड़ का निर्माण किया जा रहा है। कार्य एजेंसी क्लासिक इंजीकॉम इसका काम कर रही है। सड़क निर्माण में एजेंसी की ओर से रैयतों के साथ धांधली करते हुए जबरन रैयतों के भूमि पर गार्डवाल और सड़क निर्माण कराए जाने की शिकायत की है। जिस कारण खेत मे लगे धान को भी नुकसान होने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने इस निर्माण से भविष्य में भी खेत में लगने वाले फसल को नुकसान पहुंचने की बात कही है। जब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कार्य एजेंसी के काम कराने वाले एजेंसी के प्रतिनिधि पिंटू सिंह को किया तो उन्होंने कहा कि काम नहीं रुकेगा। इसकी शिकायत तुम कहीं भी करो हम जबरन काम करेंगे। ग्रामीणों ने आवेदन में डीसी से काम करने वाले एजेंसी की मंशा रैयतों की जमीन पर जबरन काम कराने की बता रहे हैं। इसलिए ग्रामीणों ने अपनी रैयती भूमि की मापी सरकारी अमीन से कराने की मांग की है। साथ ही इस दौरान जबतक भूमि की मापी नहीं हो जाती तबतक उस स्थान के काम को रोकने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने मापी के बाद अगर उनकी जमीन में सड़क और गार्डवाल बनाने की आवश्यकता पड़ती है तो नियमानुसार भूमि को अधिग्रहित करते हुए निर्धारित मुआवजा देने के बाद ही काम करने की अनुमति कार्य एजेंसी को देने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें