भारत माला परियोजना : सांसद के निर्देश पर सोसोखुर्द में बनेगा अंडर पास
गोला प्रखंड के सोसोखुर्द गांव के पास भारत माला परियोजना के तहत फोरलेन सड़क पर अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद मनीष जायसवाल से संपर्क किया। सांसद ने निर्माण कंपनी से समस्या का समाधान करने को...
गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सोसोखुर्द गांव के पास भारत माला परियोजना के तहत ओरमांझी से गोला होते हुए जेनामोड़ तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर अंडरपास की सुविधा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल को पत्र लिखा था। इसके बाद सांसद स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते हुए कार्य स्थल का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद को समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि भारत माला परियोजना से बन रहे फोरलेन सड़क के दोनों ओर डिवाइडर के साथ ऊंचा करने से सोसोखुर्द, महलीडीह, जांगी, करवाडीह आदि गांव के हजारों ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को लंबि दूरी तय करते हुए आवागमन करना पड़ेगा। सांसद ने सड़क निर्माण कार्य कर रहे कंपनी से बात कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुन: ग्रामीणों ने सांसद से शिकायत की तो सांसद ने जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल को कार्यस्थल पर भेजकर समस्या का समाधान करने को कहा। सांसद के निर्देश पर शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सोसोखुर्द गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निर्माण कंपनी के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने को कहा। उन्होंने एनएचआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर व अन्य अधिकारियों से बात कर सांसद मनीष जायसवाल के मंशा से अवगत कराया। इसके बाद सांसद ने फोन पर एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी से बात कर ग्रामीणों की मांग पर अंडरपास बनाने का निर्देश दिया। एनएचआई के अधिकारियों ने दो सप्ताह के अंदर जरुरी प्रक्रिया को पूरी कर अंडरपास का निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रीतम झा, सूरज वर्मा, बिक्की महतो, सुरेन्द्र करमाली, बिष्णु महतो, बानेश्वर महतो, प्रमोद रजवार, झूलन महतो, कृष्णा शर्मा, अरविंद महतो, ललन कुशवाहा सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।