दिन में छाया अंधेरा, तेज बारिश व आंधी से बदला मौसम का मिजाज
भुरकुंडा में मई के महीने में लगातार बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से आम की फसल को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति में भी बाधा आई है, जिससे जनजीवन...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मई के महीने में मौसम ने करवट ले ली है। बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां आम लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, वहीं यह बदला मिजाज किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। शाम होते ही आसमान में अचानक काले बादल छा जाते हैं और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो जाती है, जिससे वातावरण तो ठंडा हो जाता है, लेकिन इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। रविवार की शाम भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। आसमान में घने काले बादलों ने दिन में ही अंधेरा कर दिया और फिर शुरू हुई मूसलाधार बारिश।
इस दौरान तेज आंधी भी चली, जिससे आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। किसानों की मानें तो फलों के टूटकर गिरने से पैदावार पर असर पड़ रहा है। तेज हवा और बारिश के कारण सीसीएल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। बार-बार बिजली गुल होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, मौसम के गर्म और ठंडे होने से लोग सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मई के माह में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। शाम होते ही मौसम बदल जाता है। फिर शुरू होती है झमाझम बारिश। इससे पूरा मौसम सुहावना हो जाता है। मौसम के इस बदले मिजाज से एक ओर जहां लोगों को गर्मी में राहत मिली है, वहीं किसानों को नुकसान हो रहा है। गर्म-सर्द के कंपोजिशन से लोग बीमार भी हो रहे हैं। वहीं तेज आंधी से आम की फसल भी बर्बाद हो रही है। रविवार की शाम एकाएक मौसम का मिजाज बदला। एकाएक काले बादलों आसमान में डेरा डाला और दिन में रात सा नजारा हो गया। इसके बाद लगातार मूसलाधार बारिश हुई। तेज आंधी पानी की वजह से बिजली सेवा भी प्रभावित होती है। सीसीएल की बिजली व्यवस्था पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।