Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsUnique Initiative by Jharkhand Police Public Grievance Redressal Camp in Ramgarh

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम संपन्न

रामगढ़ में झारखंड पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रामगढ़ थाना क्षेत्र से सबसे अधिक 25 शिकायतें आईं। कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश जमीन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 17 April 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम संपन्न

रामगढ़, एक प्रतिनिधि। फुटबॉल मैदान रामगढ़ में झारखण्ड पुलिस की अनूठी पहल जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सबसे अधिक रामगढ़ थाना क्षेत्र से शिकायत दर्ज की गई। रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुल 25 आवेदकों ने शिविर में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा रजरप्पा थाना क्षेत्र से 8, कुज्जू ओपी क्षेत्र के 7, गोला थाना क्षेत्र से 3, महिला थाना से संबंधित 2, पतरातू थाना क्षेत्र से संबंधित 2, बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के 2, भुरकुंडा और मांडू थाना क्षेत्र से 1-1, पुलिस केंद्र रामगढ़ को 1 सहित कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए।

प्राप्त हुए आवेदनों में लगभग आधे आवेदन जमीन विवाद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। वहीं पारिवारिक विवाद के भी कई आवेदन प्राप्त हुए हैं।

कुछ आवेदक कौन है पहले की गई शिकायत का समाधान नहीं होने पर दोबारा आवेदन किया है।

रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली रीता कुमारी मानसाता ने बताया उन्होंने पहले भी जिला मैदान में आयोजित हुई जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए आज फिर आई हूं। डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स ने उनकी शिकायत को गंभीरता से सुना। इसके बाद रीता कुमारी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा काश सभी पुलिस वाले आप ही की तरह आम लोगों की बातों को सुनते।

रामगढ़ शहर के छोटकी मोर्राम निवासी 78 वर्षीय कमलनाथ करमाली अपनी जमीन संबंधित विवाद के निपटारे के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने बताया सरकार कि इस तरह के आयोजन से आम जनता को काफी सहूलियत हो रही है।

पतरातू के रोचाप गांव से आए राजकुमार ठाकुर ने बताया पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद के निपटारे के लिए आवेदन देने आया हूं। उन्होंने कहा राज्य सरकार को इस तरह के शिविर का आयोजन थाना के स्तर पर लगाना चाहिए। जिससे जिला मुख्यालय से दूर रहने वाले सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी इसका अधिक लाभ मिल पाएगा।

गोला के सोसोकला से आवेदन देने पहुंचे आवेदिका सुधा देवी ने बताया काफी उम्मीद से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आई हूं। मुझे पूरी उम्मीद है शिकायत का समाधान जल्द हो जाएगा। उन्होंने कहा जिला प्रशासन को हर थाने में इस तरह का कार्यक्रम महीने में एक बार जरूर करना चाहिए।

इस दौरान पीडितों ने एसपी अजय कुमार के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। शिविर में पुलिस प्रशासन के समक्ष 52 लोगों नें अपनी परेशानियों पर आवेदन दिए। जिसमें कुल तीन मामलों का तत्काल समाधान हो सका। एसपी रामगढ़ ने शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। संबंधित थाना ओपी प्रभारी को निष्पक्षता से जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अन्दर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, भूमि उपसमाहर्ता, रामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन वत्स, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू आईपीएस गौरव गोस्वामी, रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, डीसीएलआर रामगढ़, परिचारी प्रवर, परिचारी पुलिस केन्द्र रामगढ, पुलिस निरीक्षक, माण्डू,गोला, सभी थाना, ओपी प्रभारी, पैरा लीगल वॉलंटियर एवं अन्य संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें