जमसं से निष्काषित हुए भुरकुंडा शाखा सचिव बैजनाथ राय
भुरकुंडा शाखा के सचिव बैजनाथ राय को संगठन विरोधी कार्य के चलते यूनियन से निष्काषित कर दिया गया है। बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव दशरथ कुर्मी ने इस बारे में पत्र लिखा है। शाखा अध्यक्ष सतनारायण ठाकुर को तब...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जनता मजदूर संघ के भुरकुंडा शाखा सचिव बैजनाथ राय को यूनियन से निष्काषित कर दिया गया है। इस बावत भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी को लिखे गए पत्र में बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव दशरथ कुर्मी ने बताया है कि संगठन विरोधी कार्य को लेकर बैजनाथ राय को निष्काषित करते हुए सभी पदों से मुक्त किया गया है। जब तक भुरकुंडा शाखा कमेटी का पुनर्गठन नहीं हो जाता, तब तक शाखा अध्यक्ष सतनारायण ठाकुर संगठन का सारा काम देखेंगे। वहीं दूसरी ओर सौंदा डी कार्यालय में बुधवार को सीसीएल रिजनल कमेटी की बैठक रिजनल अध्यक्ष कमलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कथारा में संपन्न वार्षिक अधिवेशन के समीक्षा के अलावा कूपन और आय-व्यय सहित लेखा जोखा देखा गया।
इसके अलावा अधिवेशन में दिए गए महामंत्री के निर्देश के आलोक में रिजनल कमेटी गठन हेतु प्रत्येक क्षेत्र से क्षेत्रीय अध्यक्ष-सचिव सहित कुल चार नाम क्षेत्र से जल्द देने संबंधित सूची उपलब्ध कराने हेतू निर्देश दिया गया। बैठक में रिजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह, केंद्रीय सचिव रविंद्रनाथ सिंह, केंद्रीय संगठन सचिव सह वेलफेयर बोर्ड मेंबर सुखदेव प्रसाद, रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, गोल्डन प्रसाद यादव, कामोड प्रसाद, उदय प्रताप सिंह, जगदीश महतो, दशरथ कुर्मी, चमन मुंडा, उमेश प्रसाद, राजू महतो, राहुल कुमार, विकास कुमार, जितेंद्र त्रिपाठी, नीरमल सिंह, महेंद्र सिंह, बैजनाथ कुमार, सत्यनारायण ठाकुर, विनय सिंह, रविंद्र गोसाई, परदेसी नोनिया, अजय कुमार, शिवचरण करमाली, राजेश बेदिया, विजय राम, लोकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।