अनियंत्रित ट्रेलर ने चार वाहनों को मारी टक्कर
इधर,लोगों ने पुलिस से दुकान टूटने पर दुकानदारों को सहायता राशि दिलाने की मांग की। लोगों ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्

रामगढ़। एक प्रतिनिधि शहर के बाजारटांड में रविवार रात अनियंत्रित ट्रेलर ने चार बड़े वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर दुकान में जा घुसी। दुर्घटना में तीन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर से ट्रेलर भी मामूली रुप से क्षतिग्रस्त हो गया। कई लोग बाल बाल बच गए। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया। जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि को नो इंट्री के कारण बाजारटांड में सड़क किनारे ट्रेलर, ट्रक व अन्य भारी वाहन खड़ी थी। इस बीच तेज रफ्तार ट्रेलर जेएच 02बी-1491 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक जेएच 02एआर-7880 और मिनी ट्रक जेएच 05बीआर-6154 को टक्कर मारी। इसके बाद जोरदार टक्कर से हाइवा घुम गया। ट्रेलर फुटपाथ की दुकान में जा घुसी। हाइवा से टक्कर के बाद ट्रेलर के केबिन में चालक दबकर फंस गया। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई। लोगों के सहयोग से केबिन से चालक को बाहर निकाला गया। पुलिस उसे थाना ले गई। इधर,लोगों ने पुलिस से दुकान टूटने पर दुकानदारों को सहायता राशि दिलाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष में थाने में आवेदन नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।