गंधौनिया मेला में टुसू झांकी प्रतियोगिता कराने का लिया निर्णय
कनकी गंधौनिया मेला समिति की बैठक में इस वर्ष टुसू झांकी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मेला के दौरान भव्य टुसू झांकी निकाली जाएगी और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य अतिथि हजारीबाग...
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कनकी गंधौनिया मेला में इस वर्ष टुसू झांकी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है। कनकी गंधौनिया मेला समिति की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मेला को सफल बनाने और मेला के दौरान भव्य टुसू झांकी निकाले जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही टुसू झांकी प्रतियोगिता करने और होने वाले झांकी को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित मेला समिति के अध्यक्ष राजू महतो ने बताया मेला में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और मांडू विधायक तिवारी महतो के उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता राज कुमार राजू और संचालन धनराज यादव ने की। बैठक में देवासी महतो, महेश महतो, टिकेश्वर महतो, पतिलाल मरांडी, धनेश्वर राम, राम कृष्ण दास, गिरधारी महतो रवि साव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।