Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTriple Test Completed in Ramgarh Municipality 1 6 Lakh Data Collected

नगर परिषद रामगढ़ का ट्रिपल टेस्ट पूर्ण, एक लाख लोगों का हुआ सर्वे

जल्द राज्य पिछड़ा आयोग को सौंपी जाएगी रिपोर्ट, पिछड़ा आयोग आरक्षण निर्धारण नहीं होने के कारण दो वर्षों से रुका है चुनाव, हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही ट

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 19 Jan 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on

रामगढ़। अंकित कुमार (शहर प्रतिनिधि)। नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र के 32 वार्ड में ट्रिपल टेस्ट का काम पूर्ण चुका है। करीब एक माह से 105 बूथों पर प्रक्रिया चली। कुल 1 लाख 600 लोगों से विवरण लिया गया है। बीएलओ ने नगर परिषद टीम के साथ संबंधित व्यक्ति का नाम, पता, जाति, उम्र आदि डिटेल प्रपत्र एक में भरकर कार्यपालक पदाधिकारी के सुपुर्द किया। जिसका सॉफ्ट और हार्ड कॉपी तैयार किया जा रहा है। प्राप्त रिपोर्ट के विरुद्ध एक सप्ताह तक आपत्ति मांगी जाएगी। इसके बाद फाइल आगे बढ़ाया जाएगा। ट्रिपल टेस्ट नहीं होने के कारण दो वर्षों से चुनाव लटका हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश पर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया हो रही है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को तलब कर धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त की थी। प्रपत्र एक की जांच के लिए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने अनुश्रवण समिति बनाई थी। जिसमें सुपरवाइजर, जमादार और संबंधित वार्ड के निवर्तमान पार्षद शामिल किए गए थे। जिनके द्वारा बूथ लेबल ऑफिसर से प्राप्त प्रपत्र एक की जांच की जा रही है। इसके बाद सभी डाटा का सॉफ्ट और हार्ड कॉपी तैयार किया जाएगा।

- अगले तीन दिनों तक चलेगा लगातार कार्य

बीएलओ से प्राप्त डाटा का सॉफ्ट और हार्ड कॉपी तैयार करने की प्रक्रिय युद्ध स्तर पर चल रही है। जल्द कार्य समाप्त करने को लेकर अगले तीन दिनों तक लगातार काम चलेगा। इस बीच रविवार की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। नगर परिषद कार्यालय में 16 कंप्यूटर पर ऑपरेटर लगातार प्राप्त प्रपत्र एक को अपलोड करेंगे। ताकि जल्द से जल्द अंतिम रिपोर्ट तैयार किया जा सके। राज्य पिछड़ा आयोग से निर्देश के बाद उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरु कराया। इसके तहत उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो नोडल पदाधिकारी बनाए गए। साथ ही मास्टर ट्रेनर की जिम्मेवारी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को मिली। दोनों पदाधिकारियों की संयुक्त अगुवाई में नगर परिषद क्षेत्र के रामगढ़ में ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया पूर्ण हुआ। इससे पूर्व सभी जमादार और बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद पूरे नगर परिषद क्षेत्र में सर्वे का काम हुआ। नगर परिषद रामगढ़ में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। तीन दिनों के अंदर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद राज्य पिछड़ा आयोग को रिपोर्ट भेजा जाना है। इससे पूर्व एक सप्ताह के लिए आमलोगों से आपत्ति मांगकर निराकरण कराया जाएगा। बीएलओ से प्राप्त सूची को नगर परिषद की सूचना पट पर लगेगी। - मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद रामगढ़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें