पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर भुरकुंडा में शोकसभा
भुरकुंडा में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। कांग्रेस पार्टी ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को भुरकुंडा में शोकसभा का आयोजन हुआ। कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के पतरातू प्रखंड कमेटी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। कहा कि देश के विकास को लेकर उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोकसभा में आगे दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसमें राजकिशोर पांडेय, संजीव साहू, बालेश्वर बेदिया, रामा ठाकुर, रमाकांत दुबे, गुडडू सिन्हा, रंजीता करमाली, सुरेंद्र राम, शशि श्रीवास्तव, शिवनारायण यादव, नरेश बेदिया, कार्तिक महातो, चंदन साव, नागेंद्र प्रसाद, बैजनाथ राम आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।