गोला में बच्चों व शिक्षकों ने कश्मीर में मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
पीएम श्री उच्च विद्यालय बरियातू में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां बच्चों और शिक्षकों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। शिक्षकों ने बच्चों को...

गोला, निज प्रतिनिधि। पीएम श्री उच्च विद्यालय बरियातू में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। शिक्षकों ने बच्चों को समझाते हुए अपनी सोच व मानसिकता को आतंकी सोच से खुद को बचाने की सलाह देते हुए कहा कि यह बेहद ही शर्मनाक हादसा है, जो फिर से पुलवामा आतंकी हमले को याद दिला गया। उन्होंने पर्यटकों के परिजनों को हादसे से उबरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शिक्षकों ने बच्चों को हरे परिस्थिति में खुद को मजबूत व धैर्यवान बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से आतंकियों की सफाई के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। मौके पर शिक्षक व सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।