ध्यानार्थ:-- अखबार एजेंट बाबू रघुवंश सिंह की 9वीं पुण्यतिथि मनी
भुरकुंडा में बाबू रघुवंश सिंह की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा मंच ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उनके पुत्र राजकुमार सिंह ने गरीबों को भोजन कराया। डब्लू सिंह ने कहा कि रघुवंश...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि कोयलांचल भुरकुंडा को अखबार से परिचित कराने वाले शख्श बाबू रघुवंश सिंह की 9वीं पुण्यतिथि रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सेवा मंच ने भुरकुंडा बाजार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसमें दिवंगत बाबू रघुवंश सिंह के पुत्र राजकुमार उर्फ राजू सिंह, आतिश सिंह, बहु डॉली सिंह, पोती नंदिनी राज के अलावा सेवा मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह, सचिव शंकर जायसवाल, बिजली राय, शिवकुमार यादव, रिंकू वर्णवाल, रमेश राम, कारू यादव, कमलेश कुमार, लालू उरांव, शुकरा करमाली, लखन राम, बारिक अंसारी आदि दर्जनों लोगों ने दिवंगत रघुवंश सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राजकुमार उर्फ राजू सिंह ने दिवंगत पिता की स्मृति में गरीब-असहायों को भोजन करवाया। मौके पर डब्लू सिंह ने कहा कि कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास का क्षेत्र बाबू रघुवंश सिंह को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने सन 1948 से इलाके में अखबार बेचना शुरू किया था। यही नहीं, उन्होंने मुफ्त अखबार बांट कर लोगों में अखबार के प्रति रुचि भी जगाई था। इसका सुखद परिणाम यह है कि वर्तमान में रामगढ़ व हज़ारीबा़ग जिला में बाबू रघुवंश सिंह के परिजन अखबार की एजेंसी चला रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।