Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTribal Sarna Committee Meeting Celebrating Sarna Establishment and Sarhul Festival

सरना प्रार्थना सभा व सरहुल को लेकर बैठक

भुरकुंडा में आदिवासी सरना समिति की बैठक हुई, जिसमें 27 मार्च को सरना स्थापना सभा और 02 अप्रैल को सरहुल पूजा के आयोजन का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष राजाबाबू मुंडा और अन्य सदस्यों ने समारोहों की सफलता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 17 March 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
सरना प्रार्थना सभा व सरहुल को लेकर बैठक

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आदिवासी सरना समिति की बैठक रविवार को भदानीनगर के चिकोर गांव में हुई। इसकी अध्यक्षता हरिलाल बेदिया और संचालन उमेश मुंडा ने किया। इसमें 27 मार्च को सरना स्थापना सभा और झंडा गड़ी मनाने का निर्णय लिया गया 02 अप्रैल को सरहुल पूजा और मिलन समारोह मनाने का निर्णय समिति ने सर्वसम्मति से लिया। दोनों समारोह के सफल आयोजन के लिए गठित समिति में अध्यक्ष राजाबाबू मुंडा, सचिव उमेश मुंडा, कोषाध्यक्ष विकास बेदिया के अलावा रामफल बेदिया, रामबच्चन मुंडा, राजू मुंडा, प्रेम बेदिया, चरकू गंझू, उमेश मुंडा, विकास बेदिया, पिंटू बेदिया, संजय बेदिया, मुकेश मुंडा, मुखलाल बेदिया, शिवम मुंडा, परम मुंडा, अजय मुंडा, शशि बेदिया, छोटन मुंडा आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें