प्रदूषण रोकने के लिए बीएफसीएल प्रबंधन को एक माह की मोहलत
- सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक के दौरान हुआ निर्णय झारखंड, रामगढ़, प्रदूषण, सांसद, बैठक झारखंड, रामगढ़, प्रदूषण, सांसद, बैठक

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ परिषदन सभागार में शनिवार को नईसराय स्थित बिहार फाउंड्री कास्टिंग लिमिटेड फैक्ट्री संचालक, ग्रामीण और जिला प्रशासन की एक त्रिपक्षीय वार्ता हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण का स्थानीय ग्रामीणों के उनके जीवन और स्वास्थ पर नकारात्मक असर और प्रभाव को लेकर बातचीत की गई। स्थानीय ग्रामीणों ने फैक्ट्री संचालक पर वातावरण को प्रदूषित कर उनके जीवन को संकट में डालने का सीधा आरोप लगाया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस फैक्ट्री के धुएं और रसायनों के कारण ध्वनि वायु और जल प्रदूषित हो रहा है। फैक्ट्री संचालक समूह ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना और यह स्वीकार किया की फैक्ट्री से निकलने वाला प्रदूषण एक गंभीर विषय है। इस बीच फैक्ट्री संचालक समूह ने एक महीने का समय लिया। इस दौरान फैक्ट्री प्रदूषण के मानक के अनुरूपी चलने की बात कही। प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करके स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने फैक्ट्री संचालक से स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको पॉल्यूशन के मानक के अनुरूप फैक्ट्री संचालक करना होगा। आम लोगों को हरहाल में प्रदूषण से राहत दिलानी ही होगी। इसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्रिपक्षीय वार्ता में जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ अंचलाधिकारी सुदीप एक्का, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा नेता रंजीत सिन्हा, कुण्टू बाबू, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, अनमोल सिंह, रंजीत पांडेय, प्लांट प्रबंधन की ओर से जीएम राकेश गुप्ता, सजाद राका, आशीष कटारिया,आनंद शंकर, स्थानीय जनता की और से डॉ गीता सिन्हा मानकी, रानी मिश्रा , रिंकी शर्मा , डॉ गौतम , विजय शर्मा, प्राची झा , सदानंद गोस्वामी , उषा मुखर्जी , सौरभ , शशि भूषण शर्मा आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने आमलोगों को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि मैं आपके हर सुख-दुःख में साथ हूं। कंपनी ने एक माह का समय लिया है। इस दौरान कंपनी के लोग स्थानीय लोगों की संपर्क में रहेंगे। निर्धारित अवधि पूर्ण होने के बावजूद प्रदूषण कम नहीं होने पर रामनवमी के बाद स्थानीय लोगों के साथ बैठक करुंगा। इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।