Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTransformer Fire in Bhurkunda Leads to Local Protests for New Installation

नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

भुरकुंडा में 28 अप्रैल को शालीमार स्वीट्स के पास ट्रांसफार्मर जल गया। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में बिजली न होने से व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं। लोग विधायक को पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 30 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा मेन रोड में शालीमार स्वीट्स के समीप स्थित ट्रांसफार्मर 28 अप्रैल की रात्रि जल गया। इससे स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। विभाग से नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय व्यवसायी व लोगों ने प्रदर्शन किया। कहा कि भीषण गर्मी में बगैर बिजली के रहना मुश्किल हो रहा है। वहीं व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है, लेकिन मसले को लेकर विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है। ऐसे में उन्होंने नया ट्रांसफार्मर दिलाने के लिए विधायक रोशनलाल चौधरी को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र लिखा है। प्रभावित लोगों ने कहा कि विधायक से उन्हें उम्मीद है कि उनकी समस्या का यथाशीघ्र निवारण होगा।

पत्र में ललिता देवी, रविंद्र, वासुदेव साव, सुरेश प्रसाद, संतोष कुमार, मो सैफुद्दीन, अजमल, मो सईद, रोहित, प्रसेनजीत गोस्वामी, मनीष कुमार, रंजीत साव, विष्णु साहू, रामप्रसाद, राजू ठाकुर, राजेंद्र राम, घनश्याम प्रसाद, देवेंद्र रजक, मनिंदर कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें