शिक्षक प्रशिक्षण के लिए 3421 सृजित पदों पर अभिलंब होगी नियुक्ति
रामगढ़ में, विशेष शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए 3421 शिक्षक पदों की नियुक्ति के लिए नियमावली की मांग की। मंत्री...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रामदास सोरेन से सोमवार को उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद मंत्री ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के शिक्षक प्रशिक्षण के लिए 3421 सृजित पदों पर अविलंब नियुक्ति नियमावली के साथ की जाएगी। जिसकी जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों से रोस्टर मंगवाया गया है। दिव्यांग बच्चों को शिक्षक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित सहायक आचार्य का पद सृजित किया गया है। बहुत जल्द कैबिनेट की स्वीकृति से संपूर्ण झारखंड में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 1 से 5 और 6 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों के लिए प्रशिक्षित विशेष सहायक आचार्य नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दृष्टि बाधित बच्चों के लिए ब्रेल एक्सपर्ट मूकबधिर एवं श्रवण बाधित बच्चों के लिए साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर, बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सहायक आचार्य की नियुक्ति झारखंड में पहली बार स्थाई रूप से की जाएगी । प्रतिनिधि मंडल में प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ के अध्यक्ष पॉवेल कुमार, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रंजीत कुमार ठाकुर, उपेंद्र कुमार महतो शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।