दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर बच्चों पए़स रहे थे मृतकों के पिता, गांव में मातम
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद पतरातु व सरलाखुर्द गांव में मातम पसर गया है। पतरातु गांव निवासी करण महतो का अनमोल कुमार
गोला, निज प्रतिनिधि। गोला में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद पतरातु व सरलाखुर्द गांव में मातम पसर गया है। पतरातु गांव निवासी करण महतो का अनमोल कुमार एकलौता पुत्र था, उसकी एक पुत्री है। बच्चों की भरण पोषण व पढ़ाई लिखाई को लेकर करण हिमाचल प्रदेश मजदूरी करने गया हुआ है। वह अपने एकमात्र मासूम बेटे का मुंह भी नहीं देख पाया। वहीं इसी गांव के नेमचंद महतो का आशीष कुमार एकमात्र पुत्र था, उसकी भी केवल एक पुत्री है। नेमचंद भी बच्चों के भरण-पोषण व पढ़ाई लिखाई को लेकर रांची में मजदूरी करता है। सरलाखुर्द निवासी श्रीकांत नायक की पुत्री मृतका नीरु कुमारी घर में सबसे बड़ी थी। श्रीकांत नायक के दो छोटे छोटे पुत्र हैं। श्रीकांत भी दुसरे प्रदेश में मजदूरी कर परिजनों का पालन पोषण करता है। इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
--घटना को लेकर हो रही जितनी मुंह उतनी बातें--
हर एक की जुबां पर यह बात है कि सरकार के आदेश का पालन होता तो यह घटना नहीं घटती। घटनास्थल की स्थिति को देख कर सभी की आंखे नम हो गई। मृतक बच्चों के घरों और गांव में दिनभर मातम पसरा रहा। सभी इंतजार करते रहे कब-तक पता चलेगा कि कितने बच्चे घायल हुए और कितने मर गए। इस दौरान स्कूल की मनमानी गतिविधियों को लेकर लोग दिनभर इसकी नींदा करते रहे। सभी ने ऐसे स्कूल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर अधिकांश लोगों ने सरकार से मृतक बच्चों के परिजनों को कम से कम 20-25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। मृतक बच्चों के परिजनों ने कहा कि वे सब स्कूल के संचालक पर मामला दर्ज कराएंगे।
--बीडीओ से स्कूल को सील किया--
सरकार के नियमों की अनदेखी कर संचालित किए जा रहे गुडविल मिशन स्कूल को बीडीओ डॉ सुधा वर्मा के मौजूदगी में बुधवार की देर शाम को सील कर दिया गया। बीडीओ ने शिक्षा विभाग व पुलिस की मदद से स्कूल के मेन गेट में ताला जड़ दिया। बीडीओ ने बताया कि सभी विद्यालयों को नोटिस दी जा चुकी है। लेकिन विद्यालय के संचालक ने सरकारी नोटिस को नजर अंदाज कर मनमाने ढंग से संचालन जारी रखा था। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल बंद होता तो यह घटना नही घटती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।