गोला में सड़क किनारे गड्ढे में गिरी बाइक, सवार की मौत
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला थाना क्षेत्र के सुतरी पंचायत के ब्रह्मणसगातु के पास शुक्रवार देर शाम को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उक्त स
गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के सुतरी पंचायत के ब्रह्मणसगातु के पास शुक्रवार देर शाम को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। उक्त स्थल की उबड़ खाबड़ ग्रामीण सड़क पर संभवत: बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान कर उसे तत्काल सीएचसी गोला में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। चाड़ी पंचायत के कुस्टेगाढ़ा निवासी अनिल मांझी का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक मुर्मू अपने मौसी के घर ब्रह्मणसगातु गया था। देर शाम को घर लौटते समय वह कुछ ही दुर गया था कि बाइक समेत युवक सड़क के किनारे असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गया। सड़क किनारे झाड़ियों के बीच गिरे होने के कारण लोगों की नजर उस पर नहीं पड़ी। काफी देर के बाद किसी राहगीर की नजर उस पर पड़ी तो इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बाइक को गड्ढे से निकाल कर उसे जब्त कर थाना ले गई। थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। शव को सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया जाएगा। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।