घर में फंदे से लटकता मिला नाबालिक का शव
भुरकुंडा के हनुमानगढ़ी निवासी विनोद साव की नाबालिक पुत्री मानसी कुमारी का शव शनिवार को दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ मिला। पिता विनोद और उनकी पत्नी एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे। लौटने पर शव पाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 9 March 2025 12:51 AM

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा जवाहरनगर स्थित हनुमानगढ़ी निवासी विनोद साव की नाबालिक पुत्री मानसी कुमारी का शव शनिवार को घर के एक कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला। पिता विनोद साव के मुताबिक वे पत्नी के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पतरातू गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने मानसी को दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ देखा। इसके बाद वे तत्काल उसे लेकर भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसे आत्महत्या का मामला बताते हुए शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने का निर्णय लिया। इसके बाद वे अस्पताल से शव को घर ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।