Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTragic Death of 17-Year-Old Anmol Ekka Found Hanging in Bhurkunda

भदानीनगर में फंदे से लटकता मिला नाबालिक का शव

भुरकुंडा में 17 वर्षीय अनमोल एक्का का शव घर में फंदे से लटकता मिला। अनमोल ने मंगलवार को अपने पिता से सौ रुपए लिए और बिना खाना खाए कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह जब वह बाहर नहीं आया, तो पिता ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 15 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर महुआ टोला बाजारटांड़ निवासी राजेश एक्का के नाबालिक पुत्र अनमोल एक्का (17 वर्ष) का शव बुधवार को घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। पिता राजेश एक्का के अनुसार मंगलवार को घर में उनके अलावा अनमोल था। शाम को उसने तिलकुट खाने के नाम पर उनसे सौ रुपए भी लिए थे, लेकिन रात को घर लौटने के बाद अनमोल बगैर खाना खाए कमरे में सोने चला गया। बुधवार की सुबह देर तक जब वो कमरे से नहीं निकला तो उन्हें शंका हुई। खिड़की से झांकने पर पाया कि अनमोल पंखे के सहारे फंदे से झूल रहा है। सूचना के बाद भदानीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नाबालिक अनमोल टेंट-लाईट व्यवसाय में दिहाड़ी मजदूरी करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें