पलानी झरना में गिरते पानी का रफ्तार हुआ कम, फिर भी पहुंच रहे हैं सैलानी
पतरातू में पलानी झरना का पानी कम हो गया है, लेकिन सैलानी फिर भी आ रहे हैं। खासकर छुट्टियों में पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट में भीड़ रहती है। लोग डैम के दृश्य का आनंद लेते हैं और बोटिंग करते हैं। पर्यटन...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। पलानी झरना में गिरते हुए पानी का रफ्तार बहुत कम हो गया है। फिर भी इस झरना को निहारने के लिए प्रतिदिन सैलानी पहुंच रहे हैं। छुट्टी के दिन तो शाम तक पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट में सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। क्योंकि सुंदर पहाड़ियों से घिरे हुए पतरातू डैम का सैलानी शाम तक अवलोकन कर लुत्फ उठाते हैं। डैम परिसर में वनभोज मनाने के लिए भी दर्जनों लोग पहुंचने लगे हैं। मालूम हो कि सैलानी खास कर डैम के लुभावने दृश्य का अवलोकन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर बनाए गए पर्यटन केंद्र, चिल्ड्रन पार्क, पाथवे, जेटी को देखने के लिए सालों भर पहुंचते रहते हैं। क्योंकि सिर्फ पतरातू डैम ही नहीं यहां का लेक रिसॉर्ट और पलानी झरना भी दर्शनीय है। दूसरी ओर इस वर्ष दिसंबर माह के पहुंचते ही पतरातू डैम में सैलानियों की भीड़ जुटने लगी है। लोग यहां पहुंच कर लाईफ जैकेट पहनकर डैम में बोटिंग का आनंद उठाते हैं। सैलानी यहां पर पहुंच कर सुकून महसूस करते हैं। दूसरी ओर पलानी झरना से लगातार झरझर पानी गिरते रहे। इसके लिए सरकार उपाय ढूंढने में लगी हुई है। इधर पतरातू पिठौरिया घाटी के सेल्फी पॉइंट पर शाम होते ही घाटी का दृश्य देखने के लिए काफी लोग पहुंचते हैं। यहां पर सेल्फी लेने के लिए हर उम्र के महिला, पुरुष और युवा वर्ग एकत्रित होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।