सबकी योजना सबका विकास अभियान का प्रशिक्षण संपन्न
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।डाड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रथम बैच का
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रथम बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन मास्टर ट्रेनर की ओर से पंचायत के विकास और उनकी भूमिका और ग्रामसभा की शक्तियां के बारे में जीपीएफटी के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत पंचायतों में बने ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल को सबका योजना, सबका विकास अभियान का संचालन किया जाना है। प्रशिक्षण में ट्रेनर तपेश्वर प्रसाद, जीपीएस अजीत तिवारी सहित पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।