एस्पायर के दस विद्यार्थियों का विभिन्न पदों में चयन
भुरकुंडा के एस्पायर कोचिंग सेंटर के दस विद्यार्थियों का विभिन्न पदों पर चयन हुआ है। बीएसएफ, सीआरपीएफ, असम राइफल, और सीआइएसएफ में विद्यार्थियों का चयन हुआ है। निदेशक रत्नेश कुमार और शिक्षकों ने उनकी...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवरसाईड स्थित एस्पायर कोचिंग सेंटर के दस विद्यार्थियों का विभिन्न पदों पर अंतिम रूप से चयन हुआ है। शनिवार को इनके सम्मान में समारोह करा आयोजन हुआ। निदेशक रत्नेश कुमार ने बताया कि दत्तो निवासी सुलभ सिंह का चयन बीएसएफ में, भुरकुंडा निवासी रोशन कुमार और अंकित का सीआरपीएफ में, भदानीनगर कोड़ी निवासी सौरभ करमाली असम राइफल में, हजारीबाग निवासी नेहा राणा का बीएसएफ में, भुरकुंडा निवासी बेबी कुमारी का सीआइएसएफ में, अक्षय कुमार का सीआरपीएफ ड्राइवर में, भुरकुंडा निवासी जयंत कुमार सिंह सीआइएसएफ में, दत्तो के सूरज कुमार और भदानीनगर मतकमा के संजीव कुमार का चयन अग्निवीर (आर्मी) में हुआ है। विद्यार्थियों की सफलता पर निदेशक रत्नेश कुमार के अलावा शिक्षक नितेश सिंह, रजत मंडल, संजीत कुमार, राकेश सिंह, सचिन कुमार, अभिषेक मिश्रा, रोहित, अमित, राहुल, शुभम, नीरज, ब्रजेश, लव-कुश, राहुल वत्स, सत्या, विक्रांत, आनन्द आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।