खेल से लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलती पहचान : संतोष महतो
रामगढ़ में तेलियातु प्रीमियर लीग 2024-25 का सेमीफाइनल मैच खेला गया। मुख्य अतिथि संतोष महतो और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मैच का उद्घाटन किया। फाइटर भुरकुंडा ने सरईया को 5 विकेट से हराया, और शशि कुमार को...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि तेलियातु प्रीमियर लीग 2024-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता संतोष महतो और बतौर विशिष्ट अतिथि मोहित मुंडा, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, जिला सचिव शाहबाज अनवर गोलड़ी उपस्थित थे। इन्होंने संयुक्त रूप से मैच का उद्घाटन किया। मैच सरईया बनाम फाइटर भुरकुण्डा के बीच खेला गया। जिसमें टीम फाइटर भुरकुंडा 5 विकेट से विजय रही। मैन ऑफ द मैच शशि कुमार मिला। मुख्य अतिथि संतोष महतो ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। क्षेत्र के पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। खिलाड़ियों को खेल से संबंधित समस्या का भी निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल से हमारे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती है। खेल से लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है। इस तेलियातु प्रीमियर लीग में मुख्य रूप से जेएलकेएम नेता अजय महतो, प्रेम महतो, तेलियातू प्रीमियर लीग मैच का संरक्षक सुरेंद्र महतो, अध्यक्ष मिथुन महतो, उपाध्यक्ष मार्टिन राही, कार्यकारी अध्यक्ष सहदेव महतो, सचिव छोटेलाल महतो, उपसचिव संदीप महतो, महासचिव धर्मवीर महतो, कोषाध्यक्ष संजय करमाली, उप कोषाध्यक्ष तुलसी पटेल, संचालक गौतम महतो, सन्नी महतो, रिंकू करमाली, सदस्य मूरत महतो, तुलसी महतो के अलावा ग्रामीण जनता व खेल प्रेमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।