टाटा स्टील ने डीजीएमएस और यूनियन के साथ त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का किया आयोजन
टाटा स्टील ने खान सुरक्षा महानिदेशालय, प्रबंधन और यूनियन के सहयोग से रांची में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में ओपनकास्ट खनन में प्रौद्योगिकियों और कार्यस्थल पर्यवेक्षण पर चर्चा...
वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के सहयोग से सोमवार को होटल बीएनआर चाणक्य, रांची में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में टाटा स्टील के तीन डिवीजनों ओएमक्यू डिवीजन, वेस्ट बोकारो डिवीजन और एफएएमडी के वरीय अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी और वेंडर पार्टनर्स शामिल थे। बैठक के दौरान, ओपनकास्ट खनन में उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियों और कार्यस्थल पर्यवेक्षण को बढ़ाने के तरीकों से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने अपने मूल्यवान सुझाव भी साझा किए। बैठक की अध्यक्षता श्याम सुंदर प्रसाद, उप महानिदेशक (एसईजेड) खान सुरक्षा महानिदेशालय ने की। इस अवसर पर डीबी सुंदरा रामम, वाईस प्रेसिडेंट, रॉ मटेरियल्स, टाटा स्टील, अनुराग दीक्षित, जेनरल मैनेजर, वेस्ट बोकारो डिवीजन, अतुल कुमार भटनागर, जेनरल मैनेजर, ओएमक्यू डिवीजन, और पंकज कुमार सतीजा, ईआईसी, एफएएम डिवीज़न, टाटा स्टील उपस्थित थे। बैठक में टाटा स्टील, डीजीएमएस, यूनियन सदस्यों और वेंडर्स पार्टनर्स के लगभग 190 प्रतिभागियों ने भाग लिया। त्रिपक्षीय बैठक में सदस्यों के लिए सुरक्षित और उत्पादक कार्य वातावरण के संबंध में अपने विचार और समस्याओं को साझा करने का अवसर मिला। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार मिश्रा, हेड, सेफ़्टी, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील ने किया।
बैठक में उपस्थित टाटा स्टील के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में नीरज कुमार सिन्हा (चीफ, सेफ्टी), सरोज बनर्जी (चीफ सेफ्टी, रॉ मैटेरियल्स), राजेश कुमार (चीफ, जोडा ईस्ट आयरन माइन), जीवी सत्यनारायण (चीफ, खोंदबोंद आयरन माइन), राजेश पटेल (चीफ, क्वायरी एबी, वेस्ट बोकारो डिवीजन), मृणाल भद्रा, (चीफ़, क्वायरी एस ईबी, वेस्ट बोकारो डिवीजन), डी विजयेंद्र (चीफ नोआमुंडी एंड काटामाटी, ओएमक्यू डिवीजन) और एस एन झा, चीफ़, माइंस, एफएएम, डिवीज़न शामिल थे। बैठक में डीजीएमएस के वरिष्ठ अधिकारियों में आफताब अहमद (निदेशक, माइनिंग, रांची क्षेत्र), राकेश आर मिश्रा (निदेशक, माइनिंग, चाईबासा क्षेत्र), कृष्णेंदु मंडल (निदेशक, माइनिंग, आर-I, भुवनेश्वर), और पीआर ठाकुर (निदेशक, माइनिंग आर-II, भुवनेश्वर) उपस्थित थे। यूनियन के पदाधिकारियों में पीके सिंह,(सचिव, राकोमयू), संजय कुमार दास, (महासचिव, नोआमुंडी मजदूर यूनियन), अनुज कुमार सुनिधि, (अध्यक्ष, नोआमुंडी मजदूर यूनियन),रंजीत कुमार दास, (महासचिव, जोड़ा ईस्ट आयरन माइंस यूनियन), संजीब लकड़ा (अध्यक्ष, जोड़ा ईस्ट आयरन माइंस यूनियन), एसबी संधा (अध्यक्ष, खोंदबोंद आयरन मजदूर यूनियन), पीबी मोहंती, (महासचिव, अध्यक्ष, खोंदबोंद आयरन मजदूर यूनियन), अरुण कुमार प्रधान (अध्यक्ष, मैंगनीज माइंस वर्कर्स यूनियन), रामाचन्द्र पतरा, (महासचिव, मैंगनीज माइंस वर्कर्स यूनियन) और टाटा स्टील, डीजीएमएस और यूनियन के अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।