3,374 लोगों को मिला बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण
- आपात स्थितियों में आत्मनिर्भरता को लेकर टीएसफ ने स्कूल कॉलेज के छात्रों, सुरक्षा गार्डों, कर्मचारियों और समुदाय को दिया बीएलएस प्रशिक्षण

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के टाटा स्टील फाउंडेशन ने बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) को लेकर व्यापक प्रयास किया है। जिसके तहत स्कूल और कॉलेज के छात्रों, सुरक्षा गार्डों, कर्मचारियों और आसपास के गांवों के समुदाय के सदस्यों को बीएलएस प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। ताकि वे आपात स्थितियों में आत्मनिर्भर और सक्षम बन सकें। फाउंडेशन ने पिछले दो वर्षों में 3,374 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है, जिससे आपातकालीन तैयारी की संस्कृति को बढ़ावा देकर सार्वजनिक स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। इस पहल ने न केवल लोगों को संकट की घड़ी में सही निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाया है, बल्कि संभावित रूप से कई जीवन बचाने में भी मदद की है। व्यापक स्तर पर दिया गया यह प्रशिक्षण सुनिश्चित करता है कि अधिक से अधिक लोग आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हों, जिससे समुदाय न केवल सुरक्षित बल्कि अधिक सक्षम और मजबूत बन सके। बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एक अत्यंत आवश्यक जीवन रक्षक कौशल है। जो आपात स्थितियों जैसे हृदय गति रुकने, दम घुटने और अन्य गंभीर परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में मदद करता है। उदाहरण के तौर पर
मो. आसिफ, बाल विद्या मंदिर, आरा नॉर्थ का एक स्कूली छात्र है जो रोज़ की तरह अपनी साइकिल से घर लौट रहा था। तभी उसने देखा कि एक तेज़ रफ्तार कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। जिससे सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। यह एक व्यस्त चौराहा था, जहां लोग तो जुट गए, लेकिन कोई आगे बढ़कर मदद करने की हिम्मत नहीं कर रहा था। आसिफ ने तुरंत अपने बीएलएस प्रशिक्षण की बातें याद कीं और बिना देर किए घायल व्यक्ति की ओर बढ़ा। उसने स्थिति का आंकलन किया पीड़ित बेहोश था, उसके माथे से खून बह रहा था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। घबराने के बजाय, आसिफ ने अपने सीखे हुए कौशल का उपयोग किया और तेजी से मदद करने में जुट गया। वह जानता था कि समय कीमती है, उसने पास खड़े एक व्यक्ति से एंबुलेंस बुलाने और घायल की स्थिति की जानकारी देने को कहा। कुछ ही मिनटों में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और मेडिकल टीम ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।