Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTalatand of Patratu block started plantation for common horticulture

पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ शुरु किया गया आम बागवानी के लिए पौधरोपण

पतरातू प्रखंड के 201 एकड़ भूमि में आम बागवानी से अच्छादित होगा। क्योंकि सरकार के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 10 July 2020 08:31 PM
share Share
Follow Us on
पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ शुरु किया गया आम बागवानी के लिए पौधरोपण

पतरातू प्रखंड के 201 एकड़ भूमि में आम बागवानी से अच्छादित होगा। क्योंकि सरकार के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण का कार्य प्रखंड के तालाटांड़ और बलकुदरा से शुरु की गई है। शुक्रवार को आम बागवानी के लिए तालाटांड के लाभुक अब्बास अंसारी और बलकुदरा के नंदकिशोर मुंडा के एक-एक एकड़ जमीन पर लगभग 112-112 आम के पौधे लगाए गए। वहीं इसके बाद इन दोनों जगहों पर 80-80 इमारती पौधे लगाए जाएंगे। जानकारी देते हुए बीडीओ शिलवंत कुमार भट्ट और बीपीओ विजय कुमार ने बताया कि इन दोनों जगहों पर आम्रपाली, मलिका और मालदा किस्म के पौधे लगाए गए हैं। वहीं इसकी शुरुआत बीपीओ श्री कुमार ने की। दूसरी ओर अधिकारियों ने बताया कि प्रखंड के अन्य जगहों पर पौधरोपण के लिए गड्ढा भराई का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। साथ ही गड्ढा भराई में मिट्टी में अच्छी तरह से खाद मिलाया जा रहा है। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड की ओर से 90 एकड़ और जेएसएलपीएस की ओर 111 एकड़ जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा। मौके पर मुखिया पंचम मुंडा, पंचायत सेवक नरेश प्रसाद, रोजगार सेवक शंकर महतो, बीएफटी सूरज प्रसाद आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें