रेलीगढ़ा के पीडीएस डीलर को किया गया निलंबित
अनियमितता पाए जाने पर पीडीएस डीलर को किया गया निलंबित हजारीबाग के ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी आदेशानुसार रेलीगढ़ा के डीलर सांवरमल शर्मा को तत्काल प्रभा
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग के ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेशानुसार रेलीगढ़ा के डीलर सांवरमल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डाड़ी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जुलाई माह में प्रखंड के प्रमुख और बुंडू क्षेत्र के कार्डधारी का लिखित आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया था। जिसके आलोक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच किया, जिसमें अनियमितता उजागर होने पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई। जिसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी हजारीबाग ने पीडीएस डीलर से स्पष्टीकरण मांगा। जिसका सही रूप से जवाब नहीं देने के कारण अंतत डीलर को निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।