Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSurprising Election Results in Mandu Tiwari Mahato Wins While Jay Prakash Patel Loses Despite Strong Campaign

बिना खर्चा केवल चर्चा से जेएलकेएम ने दर्ज कराई अपनी मजबूत उपस्थिति

मांडू विधानसभा चुनाव में जयप्रकाश भाई पटेल हार गए, जबकि एनडीए के तिवारी महतो ने जीत दर्ज की। जेएलकेएम पार्टी ने बिना खर्चे के तीसरा स्थान हासिल किया, जिससे सभी चौंक गए। तिवारी महतो को 89945 और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 23 Nov 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू विधानसभा में जहां तीन बार के विधायक रहे इस बार के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल जहां जीतते-जीतते हार गए तो वहीं एनडीए से प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो हारते-हारते जीत का स्वाद चख लिया। इस बीच मजेदार और रोचक बात रही कि पहली बार चुनाव में किसमत आजमाने के लिए उतरे जेएलकेएम पार्टी बिना खर्चा केवल चर्चाओं में रहकर तीसरे स्थान पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराकर सबको चौंका दिया। जहां हारते-हारते जीत तक पहुंचने वाले तिवारी महतो को 89945 मत मिले तो वहीं जीतते जीतते हार का सामना करने वाले पूर्व विधायक सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटले को 89607 मत मिले। मांडू के लिए मजबूत फैक्टर बनकर उभरे जेएलकेएम के प्रत्याशी बिहारी कुमार महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70696 मत अपने पाले में करने कामयाब रहे। वह मांडू विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले तिवारी महतो से 19249 मतों से पिछे रहे। जहां मांडू से दो राष्ट्रीय पार्टियों एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे तो वहीं दूसरी ओर पहली बार नई क्षेत्रिय पार्टी जेएलकेएम के प्रत्याशी सामने थे। पहली बार में 70696 मत लाकर जेएलकेएम ने यह साफ कर दिया है कि उनके सपने और इरादे मजबूत हैं और बहुत जल्द वह सत्ता के करीब होंगे। वहीं पूरे झारखंड में जेएलकेएम के प्रदर्शन ने अच्छे-अच्छे दिग्गज नेताओं के माथे पर बल ला दिया और जीत को हार में बदल दिया। जहां दोनों ही गठबंधन में कई स्टार प्रचारकों ने लाखों खर्च कर जीत तक नहीं पहुंच सके तो वहीं क्षेत्रिय पार्टी जेएलकेएम ने बिना खर्चा केवल अपने मजबू इरादे और क्रांतिकारी भाषणों और मुद्दों को सामने कर जीत के बेहद करीब पहुंचने में कामयाब रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें