Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSunny Day Celebration at Gokul Public School Fun and Learning for Kids

गोकुल पब्लिक स्कूल गोला में सन्नी डे का आयोजन

गोला गोकुल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 'सन्नी डे' का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने चश्मा और हैट पहनकर भाग लिया। स्कूल ने बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल की व्यवस्था की थी, जहां उन्होंने मस्ती की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 25 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
गोकुल पब्लिक स्कूल गोला में सन्नी डे का आयोजन

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला गोकुल क्लोनी स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सन्नी डे का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में अध्यनरत सभी वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान सभी बच्चे चश्मा पहनकर, हैट व कॉटन का वस्त्र हनकर स्कूल पहुंचे। साथ ही अपने साथ गर्मी में इस्तेमाल होने वाली चीजें लेकर आए। विद्यालस प्रबंधन की ओर से बच्चों के लिए स्वीमिंग पुल की व्यवस्था की गई थी। जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। सभी बच्चों के लिए गन्ने का जूस व अन्य कई तरह के फल फ्रूट के जूस की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान बच्चों को धूप वाले दिन की गतिविधि से अवगत कराया गया। स्कूल के डायरेक्टर प्रवेश कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य गर्मी के मौसम में हमें कौन कौन सी चीजें खानी चाहिए। ताकि अपने आप को सुरक्षित रखा जा सके। प्रिंसिपल मिसेज ताप्ती कुमारी ने बच्चों को लू से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि बाकी मौसमों की तरह हम गर्मी के मौसम को भी एंजॉय कर सकते है। उन्होंने कहा कि गर्मी में खूब पानी पीएं और घर के छत पर उपर पक्षियों के लिए पानी अवश्य रखें। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें