आभार सह स्वागत समारोह में शामिल होंगे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
मांडू प्रखंड के लईयो स्थित लुगू बाबा स्टेडियम में शुक्रवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो और नवनिर्वाचित विधायक तिवारी महतो का स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। तैयारियों की जानकारी आजसू के जिला...
मांडू, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के लईयो स्थित लुगू बाबा स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित आभार सह स्वागत समारोह में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो भाग लेंगे। उनके साथ मांडू विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो भी मौजूद रहेंगे। यह जानकारी आजसू के जिला सचिव लालचंद महतो ने गुरुवार को हेसागढ़ा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि आजसू सुप्रीमो के आगमन को लेकर स्टेडियम में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मांडू विधायक तिवारी महतो के नेतृत्व में पटेल चौक रामगढ़, नया मोड़, सारुबेड़ा 4 नंबर और हाउसिंग मोड़ घाटो में कार्यकर्ताओं ने आजसू सुप्रीमो का भव्य स्वागत किया जाएगा। लईयो में आयोजित समारोह में मांडू विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मांडू प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष रामवृक्ष महतो और जगेश्वर महतो मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।