Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSuccessful Special Karate Training Camp and Grading Test Held in Bhurkunda

अग्रसेन में कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन

भुरकुंडा में शोतोकान कराटे डू फेडरेशन द्वारा श्री अग्रसेन स्कूल में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन टेस्ट आयोजित किया गया। इसमें बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सौ से अधिक कराटेकारों ने भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 13 Jan 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। शोतोकान कराटे डू फेडरेशन के भुरकुंडा डोजो की ओर से सोमवार को श्री अग्रसेन स्कूल में एक दिवसीस विशेष प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से सौ से अधिक कराटेकारों ने भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से श्री अग्रेसन स्कूल, माइलस्टोन हाई स्कूल बड़कागांव के अलावा भुरकुंडा, सयाल, पतरातू आदि के कराटेकार शामिल थे। शिविर के प्रथम चरण में मुख्य प्रशिक्षक सह टेक्नीकल डॉयरेक्टर हैनशी मानस सिन्हा और किओसी नरेंद्र सिन्हा ने कराटेकारों को आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया। वहीं दूसरे चरण में विभिन्न बेल्ट की ग्रेडिंग के लिए टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें बेस्ट कराटेकार का पुरस्कार युग श्रीवास्तव, खुशी कुमारी, दिव्यांशी दीती, हर्षवीर सिंह, सतीश कुमार, सत्यजीत कुलकर्णी, आशीष कुमार, आर्यन गंझू, सिद्धविक साहू को दिया गया। शिविर में ध्रुव, रितेश, उत्सव, ओम, तेजस, सुरभि, श्रेयश, रानी, प्रीतम, बादल, सुरभि, अमन, अशीष, आयुष, सक्षम, तान्या, आश्विन, अर्णव, अंकित, अभिषेक, अंश, विशेष, अरुण, मनन, समरवीर, तक्ष्वीराज, अंकिता, शुभम, राधिका, सतीश, प्रतात, माही, शिवांशी, अश्विका, दिव्यांशी, सूर्यांशु, हिमांशु, पूजा आदि शामिल हुई। शिविर को सफल बनाने में प्रदीप हंसदा, जोगेंद्र गंझू, मार्शल टुड्डू, राशि सिन्हा, नंदू साव, सागर सोनी, सुमित सोनी, अर्जुन आदि ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें