Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Successful Outreach Program for Ex-Servicemen in Jharkhand and Bihar

भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों का आभार : समाधान दल

रामगढ़ में भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों के कल्याण के लिए समाधान दल का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है। 11 से 30 नवंबर 2024 तक पांच जिलों में पॉलीक्लिनिक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ पेंशन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 21 Nov 2024 11:32 PM
share Share

रामगढ़, नगर प्रतिनिधि। भूतपूर्व सैनिक कल्याण के लिए समाधान दल का झारखंड और बिहार सब एरिया आउटरीच के तहत कार्यक्रम सफलता पूर्वक चल रहा है। सहयोग के लिए समाधान दल ने भूतपूर्व सैनिक व वीर नारियों का आभार जताया है। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ कैंट से समाधान दल को भेजा गया है। यह कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए रहा। कार्यक्रम के तहत 11 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक पॉलीक्लिनिक शिविर पांच जिलों में आयोजित है। शिविर में भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों व उनके आश्रितों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। पॉलीक्लिनिक रांची, देवघर, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया जिलों में एक आउटरीच कार्यक्रम चल रहा है। आउटरीच कार्यक्रम में झारखंड व बिहार के भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें है। कार्यक्रम के तहत पेंशन संबंधित तथा अभिलेख कार्यालय की विसंगतियों को दूर किया गया। समाधान दल ने प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया। समाधान दल को इस शिविर में आए भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों का सहयोग मिल रहा है। इसके लिए उनकाआभार जताया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें