जश्ने दस्तारबंदी को सफल बनाने को लेकर बैठक
डोकाबेड़ा मदरसा में शनिवार को जश्ने दस्तारबंदी को सफल बनाने के लिए बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता युनूस अंसारी ने की और आयोजन कमेटी का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में चार बच्चों को हाफीज का दस्तार दिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 18 Jan 2025 05:48 PM
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डोकाबेड़ा मदरसा में शनिवार को जश्ने दस्तारबंदी को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता युनूस अंसारी ने की। बैठक में जश्ने दस्तारबंदी को सफल बनाने के लिए आयोजन कमेटी का गठन किया गया। साथ ही जश्ने दस्तारबंदी कार्यक्रम में चार बच्चों मो फैजान, मो मजहर, मो फरहान और मो आदिल रजा को हाफीज का दस्तार दिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कारी नजमुल हक, कारी शकिल हस्मती, कारी गुलाम ताहा, इंतियाज अंसारी, सरफुल हक, हैदरअली, एनूल हक,सरफुल राजा, मुख्तार अंसारी, रफीक आलम, सद्दाम, शहबाज, ताज मोहम्मद सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।